देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के राइट्स इश्यू में म्यूचुअल फंड कंपनियों की अच्छी खासी दिलचस्पी है।
बड़े फंड हाउस जैसे SBI, ICICI प्रूडेंशियल HDFC, HSBC म्यूचुअल फंड इस राइट्स इश्यू में खरीदारी कर रहे हैं।
राइट्स इश्यू 21 अक्टूबर को बंद होगा
भारती एयरटेल का राइट्स इश्यू 21 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी इसके जरिए 21 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। कंपनी का दो साल बाद यह दूसरा राइट्स इश्यू है।
इससे पहले मई 2019 में कंपनी ने 25 हजार करोड़ रुपए जुटाया था। इस बार कंपनी शेयर प्राइस की तुलना में डिस्काउंट पर शेयर दे रही है।
535 रुपए प्रति शेयर के भाव पर इसे खरीदा जा सकता है। बुधवार को शेयर 694 रुपए पर कारोबार कर रहा था।