होबार्ट । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। स्टार्क ने इससे पहले साल 2015 में आईपीएल मे खेला था , उसके बाद से ही वह व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ही इस टूर्नामेंट से बाहर थे।
स्टार्क ने कहा कि इस साल भी उन्हें उप महाद्वीप का दौरा करने के साथ ही टी20 विश्वकप में भी खेलना है पर इसके बाद भी वह आईपीएल में भाग लेना चाहते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है पर लीग की नीलामी में उनका नाम जरूर शामिल होगा।
स्टार्क ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 9.4 करोड़ रूपए का करार किया था पर चोटिल होने के कारण उन्हें बीच में ही रिलीज कर दिया गया था। आगामी सत्र के लिए अगले माह ‘मेगा नीलामी' 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। स्टार्क ने कहा कि मैंने अभी अपना नाम इस नीलामी से बाहर नहीं किया है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिए अभी समय है।