स्टार्क की यॉर्कर से अंगूठा टूटा हॉस्पिटल गए इलाज कराया 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जिताया

Updated on 29-01-2024 01:09 PM

वेस्टइंडीज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम ने कंगारुओं को ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 36 साल बाद 8 रन से टेस्ट हरा दिया। विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की। इस जीत की इबारत लिखी गयाना के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने, जो एक साल पहले तक सिक्योरिटी गार्ड बनकर जीवन गुजार रहे थे।

रविवार को इस गेंदबाज ने पैर के चोटिल अंगूठे के साथ बॉलिंग की और 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एक दिन पहले मिचेल स्टार्क की यॉर्कर उनके अंगूठे पर लगी और वह पिच पर गिरकर तड़पने लगे थे। शमार को मजबूरन रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और उन्हें साथी प्लेयर्स कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले गए।

कप्तान ने खेलने से मना किया, दूसरे प्लेयर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे
इंजरी के अगले दिन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने शमार को मैच खेलने से मना कर दिया। उन्होंने कह दिया कि शमार अपनी टेस्ट जर्सी हॉस्पिटल में ही छोड़कर मैच देखने आए। मैदान में अपनी टीम को हारते देख शमार माने नहीं। उन्होंने एक्स्ट्रा प्लेयर जाचरी मैक्कास्की की जर्सी पहनी, टेप से उनका नाम छिपाया और खेलने उतर गए।

216 के टारगेट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट लिए और स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन कर दिया। उन्होंने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया और वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।

ऑस्ट्रेलिया में ही डेब्यू किया, एडिलेड में खरीदा आर्म-गार्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 जनवरी से खेला जाना था। शमार ने मैच के पहले ही आर्म गार्ड खरीदा। उन्होंने कहा था कि स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे पेसर्स से बचने के लिए प्रोटेक्शन की जरूरत तो पड़ेगी ही।

एडिलेड में शमार ने डेब्यू किया और नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए पहली ही पारी में 41 बॉल पर 36 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और एक सिक्स लगाया। टेस्ट के पहले ही दिन उन्हें बॉलिंग का मौका मिला और उन्होंने पहली ही बॉल पर दिग्गज स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच आउट करा दिया।

डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट, सीरीज में 13 विकेट निकाले
स्मिथ के विकेट के बाद शमार ने मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता क्योंकि शमार ने दूसरी पारी में 12 बॉल पर 15 रन बनाकर अपनी टीम को पारी की हार से बचाया था। शमार ने फिर दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर टीम को जिताया और 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी। 2 मैच में 13 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वह दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

2018 में पहली बार चलाया इंटरनेट
24 साल के शमार जोसेफ 3 बहनों और 5 भाइयों के परिवार में पले-बढ़े। वह गयाना आईलैंड में बाराकारा के एक छोटे से समुदाय से आते हैं। यहां लगभग 350 लोग ही रहते हैं। यहां शहर से नाव के सहारे ही पहुंचा जा सकता है।

बाराकारा के घरों में साल 2018 तक इंटरनेट और टीवी भी नहीं था। पूरे समुदाय के बीच केवल एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन था। लैंड-लाइन से ही दूसरे शहर के लोगों से बात कर सकते थे। यहां तक कि आईलैंड में हॉस्पिटल और स्कूल भी एक-एक ही थे, वो भी प्राइमरी। यानी गंभीर एक्सीडेंट का इलाज और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था।

लकड़ी काटकर घर चलाते थे, एक्सीडेंट के बाद सिक्योरिटी गार्ड बने
शमार एक समय तक बाराकारा के जंगल से लकड़ी काटकर अपना घर चलाते, उनका परिवार लकड़ी ट्रांसपोर्ट का काम करता था। वह जंगल जाते और लकड़ी काटकर लाते। लकड़ी काटते हुए एक दिन वही पेड़ जमीन गिरा और उनकी जान बाल-बाल बची। तब से उन्होंने लकड़ी काटना छोड़ दिया।

वह लकड़ी काटने के दौरान जंगल में टेप बॉल और कपड़े की बॉल के साथ-साथ नींबू, अमरूद और सेब जैसे फलों से गेंदबाजी करते थे। बाराकारा में इस तरह के खेल को जंगल-लैंड क्रिकेट कहते हैं।

जोसेफ ने लकड़ी काटना छोड़ा और न्यू एम्स्टर्डम में रहने लगे। यहां उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी की। कुछ दिन बाद ही उन्हें सिक्योरिटी गार्ड का काम मिल गया। यहां उन्हें 12 घंटे की शिफ्ट में काम करना पड़ता और खाली समय में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी पत्नी की सलाह पर नौकरी भी छोड़ दी।

रोमारियो शेफर्ड ने गयाना टीम में एंट्री दिलवाई
वेस्टइंडीज टीम के प्लेयर रोमारियो शेफर्ड न्यू एम्स्टर्डम में जोसेफ के पड़ोसी थे। वह शमार को गयाना क्रिकेट टीम में ले आए, यहां जोसेफ गयाना के हेड कोच एसुआन क्रैंडन और गयाना टीम के पूर्व कप्तान लियोन जॉनसन जैसे बड़े खिलाड़ियों से मिले। यहीं उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

शेफर्ड को गयाना के पूर्व क्रिकेटर से बिजनेसमैन बने डेमियन वंतुल का भी समर्थन मिला। उन्होंने ही जोसेफ को गार्ड की नौकरी छोड़कर क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाने का विश्वास दिलाया। जोसेफ अपने शुरुआती फर्स्ट क्लास मैच में ही चमके और पहले मुकाबले में 13 रन देकर 6 विकेट झटक लिए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
नई दिल्ली: काफी समय से खामोश चल रहे विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में निकले शतक के बाद अब लंबे समय बाद मैदान पर लौटते ही केन विलियमसन…
 29 November 2024
डरबन: दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42…
 29 November 2024
नई दिल्ली: 34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे।…
 29 November 2024
लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को…
 29 November 2024
रीवा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन…
 29 November 2024
पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया…
 29 November 2024
हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने…
 29 November 2024
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल…
 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
Advt.