स्टार्क-स्टार्क... रोहित शर्मा के स्टेज पर आते ही चिल्लाने लगे फैंस, भारतीय कप्तान ने एक लाइन में बोलती बंद कर दी
Updated on
16-07-2024 02:35 PM
डलास (अमेरिका): रोहित शर्मा पिछले महीने वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे। भारत को 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाकर इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित किसी इवेंट के लिए अमेरिका पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। 37 साल के रोहित ने इस दौरान कहा,‘मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता। कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे।’ इससे पहले बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह ने कहा था कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन और अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे।
स्टार्क-स्टार्क के नाम से गूंजा हॉलइस दौरान एक मजेदार घटना भी हुई। रोहित शर्मा जब स्टेज पर मौजूद थे तो वहां मौजूद फैंस स्टार्क का मजाक उड़ाने लगे। जोर-जोर से मिचेल स्टार्क के नाम के नारे लगाने लगे। जिस पर भारतीय कप्तान ने सभी को हैरान करते हुए कहा, 'शांत हो जाओ दोस्तों'। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए एक ओवर में 29 रन ठोक दिए थे। 2007 में खेले गए ओपनिंग टी-20 सीजन में वर्ल्ड चैंपियन बने रोहित शर्मा तब युवा खिलाड़ी थे। अब 2024 में वह बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीततने हैं।