सिलवानी ने हरदा और करेली को हराया रोहित ने दोनों मैच में लगाए अर्धशतक
करेली हरि विष्णुकामथ स्टेडियम में स्वर्गीय उमाशंकर जी शर्मा कक्का जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मैथिली शरण तिवारी कांग्रेस नेता लाखन पटेल देवेंद्र पटेल शैलेन दीवान प्रदीप रघुवंशी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी नपा उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा सरपंच इंद्रेश यादव मुन्ना खान की उपस्थिति में हुआ
सिलवानी ने हरदा और करेली को हराया प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सिलवानी और हरदा के मध्य खेला गया जिसमें हरदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 93 रन बनाए जवाब में सिलवानी की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 6 ओवरों में ही हासिल कर लिया सिलवानी की टीम से रोहित ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला सिलवानी और करेली के मध्य खेला गया करेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 9 ओवरों में 72 रन बनाए जवाब में सिलवानी ने यह लक्ष्य 5 ओवर में हासिल कर लिया सिलवानी की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित ने 50 रन बनाए दोनों मैचों का मैन ऑफ द मैच सिलवानी के रोहित को दिया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राज्य कमेटी के पत्रकार अमन खान दिनेश सेन विनोद श्रीवास्तव अवधेश राजपूत दिनेश ठाकुर सोनू श्रीवास्तव सुनना समीम खान दीपांशु ठाकुर अभिषेक कुमार शिवम गोटिया अंशुल स्वामी सूरज कहार रोशन ठाकुर मनोज पटैल द्वारा किया गया।