हार्दिक-क्रुणाल से सौतेले भाई ने की धोखाधड़ी:बिजनेस में वैभव पंड्या ने 4.3 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया, पुलिस ने हिरासत में लिया

Updated on 11-04-2024 12:42 PM

मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई (स्टेप ब्रदर) वैभव पंड्या की एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी की है। कथित तौर पर बिजनेस पार्टनरशिप में वैभव ने पंड्या ब्रदर्स के साथ लगभग 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

37 साल के वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपए का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को काफी नुकसान हुआ है। मुंबई पुलिस की इकोनॉमी ऑफेंस ब्रांच ने वैभव पंड्या पर इसके संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस स्थापित किया
वैभव के केस में पैसों का हेरफेर और पार्टनरशिप की शर्तों का उल्लंघन शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों भाईयों ने साथ मिलकर तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस स्थापित किया था। इसमें क्रिकेटर भाइयों (क्रुणाल और हार्दिक) को 40-40 फीसदी निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था और ऑपरेशन्स भी देखने का जिम्मा भी उन्हीं पर था। प्रोफिट शेयर का बंटवारा भी ऐसे ही तय हुआ था।

बिना बताए नई फर्म बनाई, बदनाम करने की धमकी दी

वैभव ने कथित तौर पर अपने सौतेले भाइयों को बताए बिना उसी बिजनेस में एक और फर्म बनाई, और इसी तरह पार्टनरशिप टर्म का उल्लंघन किया। वैभव ने खुद के प्रोफिट का हिस्सा 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 परसेंट कर दिया। इस कारण, प्रॉफिट शेयर में गिरावट आई, जिससे पंड्या ब्रदर्स को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वैभव पंड्या ने बिना किसी को बताए पार्टनरशिप फर्म के खाते से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। ये बात हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को समझ आ गई। फिर जब उन्होंने उससे जवाब मांगा तो उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और वैभव पंड्या के खिलाफ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

हार्दिक, क्रुणाल फिलहाल IPL में हिस्सा ले रहे हैं
दोनों क्रिकेटर भाई फिलहाल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में बिजी है, जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े है।

हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने कठिन रहे क्योंकि वह 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर गए थे। इसके अलावा, MI के कप्तान के रूप में फ्रैंचाइजी को अपने फैंस से हार्दिक के विरोध का सामना करना पड़ा है। कप्तान के रूप में ऑलराउंडर की शुरुआत कठिन रही क्योंकि MI को पिछले हफ्ते अपनी पहली जीत दर्ज करने से पहले लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा, जिसमें टीम ने मुंबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advt.