मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह तेजी खरीददारी बढ़ने के साथही खुदरा मुद्रास्फीति में कमी के कारण आयी है। इससे शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 180 अंक से अधिक ऊपर आया है। वहीं दूसरे एशियाई बाजारों में बढ़ते से भी बाजार उछला है। इससे सुबह के समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 186.98 अंक करीब 0.32 फीसदी ऊपर आकर 58,364.74 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 54.65 अंक तकरीबन 0.31 फीसदी की बढ़कर 17,409.95 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयर में बजाज फाइनेंस 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ ही शीर्ष पर पहुंच गया। इसके बाद डॉ रेड्डीज, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रहे।
वहीं इंफोसिस, बजाज ऑटो, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरे हैं। सब्जियों की कीमतों में कमी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने अगस्त में कम होकर 5.3 फीसदी पहुंच गयी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति भी कम होकर 5.3 फीसदी हो गयी, जो एक साल पहले इसी महीने में 6.69 फीसदी थी। वहीं खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त 2020 के 9.05 फीसदी से नीचे आकर 3.11 फीसदी हो गयी।