लंदन । इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर रहेंगे। स्टोक्स ने अपने काम के बोझ का कम करने और मानसिक रूप से तरोताजा रहने के लिए ही आईपीएल से बाहर रहना तय किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स को आईपीएल नहीं खेलने से आर्थिक रुप से नुकसान होगा पर वह इसके बाद भी गर्मियों के सत्र में इंग्लैंड की घरेलू सीरीज पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं क्योंकि एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह पांच टेस्ट मैचों में 250 रनों तक भी नहीं पहुंच पाये। इंग्लैंड को इस सीरीज में 4-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टी20 लीग मुकाबलों में खेलने के कारण ही टीम का प्रदर्शन नीचे आ रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इसी कारण स्टोक्स ने आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया है। स्टोक्स के लिए पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे हैं। उनके पिता की 13 महीने पहले मृत्यु हो गई थी। उन्होंने इसके बाद मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए ही लंबा ब्रेक लिया। वह अंगुली में फैक्चर के कारण ही आईपीएल 2021 के पहले चरण में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से भी बाहर रहे और इसके बाद दूसरे चरण के लिए टीम से नहीं जुड़े।’