टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऐसी घटिया पिच, अफगानिस्तान के साथ 'धोखा', साउथ अफ्रीका को 'फाइनल गिफ्ट'!
Updated on
27-06-2024 01:44 PM
त्रिनिदाद: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में जब अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो थोड़ी हैरानी हुई। यहां हैरानी की एक और बात यह थी कि साउथ अफ्रीका भी पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन पहली ही गेंद से जो गेंद ने अपना रूप दिखाया तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीमों को रौंदकर सेमीफाइनल में पहंचने वाले अफगानी पठानों के होश उड़ गए। देखते ही देखते उनकी पारी 56 रनों पर ढह गई तो साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन लक्ष्य इतना बौना था कि उन्हें दिक्कत नहीं हुई है। एक लाइन में कहा जाए तो पिच ऐसी थी, जैसे साउथ अफ्रीका अपने घर में होम सीरीज खेल रहा हो। घसियाली पिच बनाकर आईसीसी ने उसके लिए फाइनल का दरवाजा खोल दिया। देखा जाए तो पिच की वजह से ही मैच का बैलेंस बिगड़ गया। एशियाई टीम अफगानिस्तान ऐसी पिचों पर बहुत कम खेली है।