भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। 39 साल के छेत्री ने गुरुवार को कुवैत के खिलाफ करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला, जो गोलरहित ड्रॉ रहा।
छेत्री कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम से हाथ जोड़कर रोते हुए बाहर निकले। यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
इस ड्रॉ मैच से FIFA क्वालिफायर में भारत के तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम इंडिया को अगला मुकाबला कतर के खिलाफ खेलना होगा।
छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत के टॉप गोल स्कोरर हैं। वे 19 साल के करियर में 94 गोल कर चुके हैं। वे सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के एक्टिव फुटबॉलर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
स्टेडियम में गूंजे छेत्री-छेत्री के नारे
भारतीय कप्तान अपने आखिरी मुकाबले में गोल नहीं कर सके। इसके बावजूद स्टेडियम छेत्री-छेत्री के नारों से गूंज उठा। मुकाबले के बाद छेत्री की विदाई के वक्त भारत और कुवैत के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
छेत्री दुनिया के तीसरे टॉप एक्टिव गोल स्कोरर
भारतीय टीम के लिए छेत्री के नाम 94 गोल हैं। वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं।
अपने पहले होम ग्राउंड में आखिरी मैच खेला
पिछले 19 सालों से सुनील छेत्री ने साल 2002 में मोहन बागान के साथ छेत्री ने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम मोहन बागान का होमग्राउंड है।
वर्ल्ड फुटबॉल के 'स्लीपिंग जायंट्स ' कहे जाने वाले देश की फुटबॉल की उम्मीदों को आगे बढ़ाया है। 150 मैचों में 94 गोल और एक दर्जन ट्रॉफियों के साथ, भारतीय कप्तान भारतीय फुटबॉल के G.O.A.T यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम रहे हैं।
छेत्री को खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार मिला
छेत्री की कुवैत के खिलाफ मैच से सुनहरी यादें
छेत्री के पास कुवैत के खिलाफ अच्छी यादें हैं। पिछले साल उन्होंने भारत की कप्तानी करते हुए बेंगलुरु में 2023 SAFF चैंपियनशिप में के फाइनल में कुवैत को पेनाल्टी में 5-4 से हराया था।
FIFA वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर का सफर
कुवैत के खिलाफ ड्रॉ मैच से भारत के तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। फिलहाल, टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने 5 मैच में से एक जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबले गंवाए हैं और 2 ड्रॉप रहे। भारतीय टीम के पास अफगानिस्तान के बराबर 5 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल डिफरेंस से दूसरे स्थान पर है।
दूसरी ओर कतर ड्रॉ के बाद भी 13 अंक के साथ टॉप पर है। टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं।