सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार IPL फाइनल में पहुंची:​​​​​​​क्वालिफायर-2 में राजस्थान को 36 रन से हराया

Updated on 25-05-2024 12:35 PM

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार IPL के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने क्वालिफायर-2 में शुक्रवार रात राजस्थान को 36 रन से हराया। हैदराबाद 6 साल बाद इस लीग के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार टीम 2018 में रनरअप रही थी। इस सीजन में हैदराबाद का खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में होगा।

चेन्नई में खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। शाहबाज अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 विकेट लिए और 18 रन भी बनाए।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : क्लासन की फिफ्टी; शाहबाज-अभिषेक की जोड़ी को 5 विकेट
SRH के लिए हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 34 रन और राहुल त्रिपाठी ने 37 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले। एक बैटर रनआउट हुआ।

RR से यशस्वी जायसवाल ने 42 और ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाए। हैदराबाद के स्पिनर्स ने 5 विकेट झटके। शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

राजस्थान की हार के कारण...

पिच का मिजाज नहीं समझ पाए सैमसन मैच से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यहां सैमसन पिच का मिजाज समझने में गलती कर बैठे और चेज करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमने यहां ओस की उम्मीद की थी, लेकिन ओस नहीं आई।

पावरप्ले में हैदराबाद का रन रेज हैदराबाद ने पावरप्ले के ओवर्स में 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन टीम का रन रेट 10 से ज्यादा रहा। ऐसे में टीम 6 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बनाने में कामयाब रही।

त्रिपाठी को 2 जीवनदान, 2 अहम पार्टनरशिप की राहुल त्रिपाठी को पावरप्ले में दो जीवनदान मिले। तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने उन्हें रनआउट करने का मौका गंवाया। फिर अगले ही ओवर में विकेटकीपर संजू सैमसन से उनका कैच ड्रॉप हो गया। इसका फायदा उठाकर त्रिपाठी ने 15 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। उन्होंने हेड और क्लासन के साथ 42-42 रनों की अहम साझेदारियां कर डाली।

स्पिनर्स ने अंतर पैदा किया ओस नहीं आने से पिच पर बॉल टर्न होने लगी और हैदराबाद के स्पिनर्स इसका पूरा फायदा उठाया। शाहबाज और अभिषेक की जोड़ी ने मिलकर 5 विकेट चटकाए। दूसरी ओर अनुभवी अश्विन और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी एक भी विकेट नहीं ले सकी।

टर्निंग पॉइंट

1. ओस नहीं आई, हैदराबाद के स्पिनर्स को फायदा

आमतौर पर चेन्नई में दूसरी पारी में ओस आती है, लेकिन आसमान में बादल होने के कारण ओस नहीं आई। ऐसे में पिच पर गेंद टर्न लेने लग गई और राजस्थान के बैटर्स फिरकी गेंदबाजों के जाल में फंसते चले गए।

2. शाहबाज का ओवर, पराग-अश्विन के विकेट लिए

राजस्थान की पारी का 12वां ओवर लेकर आए शाहबाज अहमद ने दो विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर रियान पराग (6 रन) और चौथी बॉल को रविचंद्रन अश्विन (0 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।​​​​​​​

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।

इम्पैंक्ट- शाहबाज अहमद।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट- शिमरोन हेटमायर।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
Advt.