बिलासपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन मैं आज पूरे प्रदेश भर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील न्यायालयों से लेकर जिला एवं उच्च न्यायालय स्तर तक सिविल, आपराधिक एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बड़ी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित हुए। लोक अदालत भौतिकी उपस्थिति एवं विडियो कांफ्रेंसिंग दोनों पद्धति से आयोजित की जा रही है। आज नक्सलाईट प्रभावित जिला दन्तेवाड़ा में अचानक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यू. यू. ललित जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष भी हैं, ने विडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निरीक्षण के लिये जुड़े। लोक अदालत में उस समय आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति का मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित एक प्रकरण के निराकरण की प्रक्रिया चल रही थी। जिसका न्यायमूर्ति यू.यू. ललित महोदय ने अवलोकन किया।