कोरबा कोरबा जिले में एसईसीएल की परियोजनाओं से प्रभावित गांवों के रहवासियों की समस्याओं का निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा सर्वेक्षण टीम गठित कर दी गई है। टीम के द्वारा गांव-गांव दस्तक देकर आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी आज से लेना शुरू कर दिया गया है।
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले 3 अक्टूबर से विभिन्न 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी आंदोलन के अगले क्रम में 8 नवंबर को दीपका खदान में प्रवेश कर उत्पादन पूरी तरह ठप कराया गया। दूसरे दिन गेवरा हाऊस में बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ भू-विस्थापितों की बैठक कराई गई।
इसके बाद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक हुई जिसमें कलेक्टर ने एसईसीएल को खरी-खरी बात कही कि यदि समय सीमा में समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो प्रशासन सहयोग करने नहीं जाएगा। बैठक में ही तय हुआ कि एसईसीएल कुसमुंडा, गेवरा, दीपका परियोजना प्रभावित क्षेत्रों का गहन सर्वेक्षण कराया जाएगा। 10 दिन के भीतर संपूर्ण सर्वे किया जाकर जानकारी कलेक्टर कार्यालय के पुनर्वास शाखा में जमा करना है।
*इन बिन्दुओं पर ली जा रही है जानकारी
ऐसे ग्राम जिनका पुनर्वास एवं पुनर्व्यवास्थापन होना है, में अन्य व्यक्तियों की भूमि स्वामी की भूमि पर किसी अन्य व्यक्तियों के बने मकानों की जानकारी तैयार करना। एसईसीएल द्वारा की गई हैवी ब्लास्टिंग से चोट लगे लोगों की सूची तैयार करना। ऐसे व्यक्तियों की सूची जो अर्जन के समय 18 वर्ष आयु पूर्ण नहीं किये थे लेकिन मुआवजा भुगतान की तिथि में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। भिन्न-भिन्न समय में हुए अर्जन में ऐसे लोगों की सूची जिन्हें रोजगार नहीं मिला है, पुराने पुनर्वास एवं पुनर्व्यस्थापित ग्राम में लोगों की सामान्य जनहित की मांगों की सूची टीम द्वारा तैयार की जा रही है।
*इन अधिकारी-कर्मचारियों की लगी हैं ड्यूटी
कलेक्टर के निर्देश पर सर्वेक्षण हेतु गठित अीम में कुसमुंडा क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी मुकेश देवांगन तहसीलदार अजगरबहार, सोनू अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार दर्री, राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर व प्रवीण राजपूत, पटवारी अशीष कुमार सिंह, बसंत भगत, विश्वजीत साय पैकरा, सूरजपाल कंवर, नेतराम प्रजापति, चंद्रशेखर खटकी, समीर दुबे, शिवलाल भगत, आशुतोष पाण्डेय, संदीप तिवारी शामिल हैं। गेवरा क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव नायब तहसीलदार दीपका, रविशंकर राठौर नायब तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आशीष सोनी, पटवारी यमिता सिंह, नीरज चंदेल, सलिल टोप्पो, प्रशांत दुबे, विकास जायसवाल, जितेन्द्र तरूण, दीपक सिंह, संजू निषाद, दिनेश सेन, जितेश कुमार जायसवाल तथा दीपका क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी पंचराम सलामे तहसीलदार पाली, शनि पैकरा तहसीलदार हरदीबाजार, राजस्व निरीक्षक विकास कौशिक, मनीष जायसवाल, पटवारी जीतेन्द्र भावे, देवेन्द्र करपे, अक्टूबर सिंह कंवर, त्रिलोक सोनवानी, देव सिंह बिंझवार, संजय साहू, विकास जायसवाल, भूपेन्द्र नवरंग, हरीश दुबे, मनोज साहू शामिल हैं।