मुंबई । बल्लेबाज सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गये हैं। सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चोट लगने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। इसी कारण वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर थे। तभी से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे।
वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन के जरिये सूर्यकुमार इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टी20 टीम में जगह बनाने का सही मंच है। गावस्कर ने कहा था कि सूर्यकुमार के लिए पिछले कुछ सत्र शानदार रहे हैं और आईपीएल 2022 उनके लिए इस सत्र में फिर से अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का एक अच्छा अवसर है। टी20 विश्व कप के पहले आईपीएल होने से युवा खिलाड़ियों के पास इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा अवसर है।
मुम्बई इंडियंस टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, देवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उदादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, टिम डेविड, अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, रिले मेरेडिथ।