नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आने वाले दिनों में भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने अभी तक भारत की ओर से 15 मैच खेले हैं जिनमें 4 एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल हैं पर उन्हें अभी तक टेस्ट खेलने का अवसर नहीं मिल पाया है।
सूर्य ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे एकदिवसीय में 32 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। कार्तिक ने कहा, ‘सूर्यकुमार पूरी तरह से अलग अंदाज में दिख रहे हैं। उनके शॉट्स, उनकी पॉजिशन और अपनी रणनीति पर अमल करना खास है। उन्होंने हालातों की तुलना में बल्लेबाजी को आसान बना दिया। उन्हें थोड़ा समय दीजिए, मुझे भरोसा है कि वह भारत के लिए कमाल करेंगे लेकिन समय देने की जरूरत है।
’कार्तिक ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार किसी भी स्थल पर खेलें, वह उसी मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं। केपटाउन में भी सूर्यकुमार को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियंस के लिए भी वह इसी तरह से खेलते हैं और नंबर-3 पर आते हैं। अगर आप उन्हें नंबर 4 या 5 पर भेजते हैं तो भी आपको अच्छे रन मिलेंगे, लेकिन मैं उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा क्योंकि वह खेल में तेजी से बदलाव करते हैं।’ ऐसे में उनका सफल होना तय है।