कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय बालक व कन्या उधातर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार में पदस्थ शिक्षक को डीएओ ने निलंबित कर दिया है। मामला हरदीबाजार का है जंहा बीते गुरूवार को छात्राओं की महिला पालक व छात्र-छात्राएं प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेडखानी की शिकायत की थी। शिकायत के बाद छेड़खानी करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
बता दें की शासकीय बालक व कन्या उधातर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में पदस्थ शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि शिक्षक होने के बावजूद उनकी छात्राओं पर बुरी नजर रहती है, उनसे गलत शब्दों में बात करते है मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने तत्परता दिखते शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधी में नियमानुसार जीवन निर्वाह बहतते की पात्रता देने का जिक्र किया गया है।