नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में जल्द ही नई एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसका मुकाबला बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी हयूदै क्रेटा के साथ ही किआ सेटास, हालिया लॉन्च एमजी अस्टार, वाक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी मिड साइज एसयूवी से होगा।
भारत में साल 2019 में सुजुकी की टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से साझेदारी हुई और सुजुकी-टोयोटा जॉइंट वेंचर में अब तक टोयोटा अर्बन क्रूजर और टोयोटा ग्लांझा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक कारें आ चुकी हैं। अब जल्द ही इन दोनों के जॉइंट वेंचर पर नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसे टोयोटा के डीएनजीए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कर्नाटक स्थित टोयोटा की बिदाड़ी प्लांट में इसका प्रोडक्शन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की
इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी।टोयोटा की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के संभावित इंजन, पावर और
फीचर्स की बात करें तो लुक में सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप में बन रही अपकमिंग एसयूवी देखने में काफी अच्छी होगी और इसमें मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और सुजुकी विटारा ब्रेजा की झलक मिल सकती है। इसमें बाकी कंपनियों की धांसू कारों वाले लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स होंगे।
टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर का
पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि
104बीएचपी की पावर और 138एनएम टॉर्क
जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में सुजुकी का नया 1.2 लीटर टर्बो
पेट्रोल और स्वीफट र्स्पोट का 1.4 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी देखने को मिल सकता है।
आने वाले समय में इसकी और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। बता दें कि भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियों में मिड साइज और कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की होड़ मची है और ऐसे में आने वाले समय में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है।