दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर समूहों की स्वच्छता दीदीयों ने नकुलनार बाजार में सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की।
ज्ञात हो कि विगत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्राम पंचायत स्व सहायता समूह दीदीयों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत प्लास्टिक कचरा के पृथक्करण के विषय में प्रशिक्षण भी दिया गया था। जिसमें सृष्टी वेस्ट मैनेजमेंट से प्रोजेक्ट हेड विजय बहादुर सिंह के द्वारा बताया गया कि सूखे कचरे को पृथक्करण प्रक्रिया के तहत 12 से 15 तरह के अलग-अलग किया जाता है जिसमें प्लास्टिक, काँच आदि मटेरियल शामिल है, साथ ही प्रत्येक प्रकार के कचरे के मूल्य के बारे में भी जानकारी दी गई।