नई दिल्ली । श्रीलंका के असाधारण बल्लेबाज चरित असलांका को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। हाल में ही समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में असलांका ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले वनिन्दु हसरंगा का नाम टीम में शामिल नहीं है। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 22 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
तेज गेंदबाज दुष्मांथा चमीरा की वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम हालांकि सुपर-12 से बाहर हो गई थी। लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज चरित असलांका ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव था। लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के 6 मैच में 231 रन बनाए। 2 अर्धशतक भी लगाया। स्ट्राइक रेट 147 का रहा।
श्रीलंका की टीममें लाहिरु थिरिमाने, निरोशन डिकवेला और दासुन शनाका को भी जगह नहीं मिली है। शनाका वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। वहीं डिकवेला इस साल जुलाई में इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के चलते प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। मिनोद भानुका और चामिका करुणारत्ने की भी वापसी हुई जबकि इस सीरीज के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी कामिल मिशारा, सुमिंडा लक्षन और चमिका गुणशेखर को चुना गया है। स्पिन आक्रमण की कमान लक्षण संदकन और लसिथ एम्बुलडेनिया संभालेंगे।
श्रीलंका की टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसांका, चरित असलांका, मिनोद भानुका, रोशेन सिल्वा, कामिल मिशारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, लक्षण संदकन, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुमिंडा लक्षन, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंथा चामीरा, लाहिरु कुमारा, असिथा फर्नांडो, चमिका गुणशेखर।