हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार को तीन रिकॉर्ड तोड़े। हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड-4 मैच के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। तन्मय 323 रन बनाकर अभी नॉटआउट हैं। वे शनिवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।
अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविएंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे।
तन्मय ने इस पारी में 21 छक्के लगाए, जो रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड है। भारत के टॉप डोमेस्टिक टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, उन्होंने 14 छक्के लगाए थे।
दोहरे शतक में रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक- तन्मय ने इस पारी में 119 गेंदों पर 200 का आंकड़ा छूकर पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। शास्त्री फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। अब इस मामले में तन्मय टॉप पर हैं।
शास्त्री 39 साल पहले 10 जनवरी 1985 को रणजी ट्रॉफी जोनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ बॉम्बे के लिए सबसे तेज फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शास्त्री को 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ 113 मिनट लगे थे। मुंबई को 457 रनों तक पहुंचने के बाद टीम ने दूसरी पारी घोषित कर दी थी।
अरुणाचल के लिए डोरिया ने सबसे ज्यादा रन बनाए
अरुणाचल प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 39.4 ओवर में 172 रन बना कर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए ओपनर टेची डोरिया ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए।
हैदराबाद के मिलिंद और कार्तिकेय काक को 3-3 विकेट मिले। टी थयागराजन को 2 विकेट हासिल हुए। वहीं, साकेथ और एलिग्राम संकेथ को 1-1 सफलता मिली।
हैदराबाद ने पहले ही दिन पारी की शुरुआत की और 48 ओवर में 529 रन बना लिए। टीम के लिए तन्मय अग्रवाल और कप्तान राहुल सिंह ने पारी की शुरुआत की। कप्तान 105 बॉल में 185 रन बना कर आउट हुए। वहीं, तन्मय 323 रन और अभिरथ रेड्डी 24 बॉल में 19 रन बना कर नाबाद हैं।
अन्य रणजी मैचों के पहले दिन के अपडेट
बंगाल के मजूमदार और आंध्र के विहारी के शतक
एलिट ग्रुप बी मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 198 रन पर आउट कर दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे (8) पर आउट हो गए, जबकि अंकित राजपूत और आकिब खान ने यूपी के लिए तीन-तीन विकेट लिए। मुंबई के कुल स्कोर के जवाब में, स्टंप्स तक उत्तर प्रदेश 53/1 पर था।
ग्रुप के दूसरे मैच में बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार 120 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे टीम ने गुवाहाटी में पहले दिन असम के खिलाफ 242/4 रन बनाए।
वहीं, आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी (119*) और रिकी भुई (120) के शतकों ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ स्टंप्स तक आंध्र को 277/4 पर पहुंचा दिया।
ग्रुप के अन्य मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना में बिहार ते खिलाफ पहले दिन 9 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। श्रेयस गोपल 113 रन बना कर नाबाद हैं। बिहार के वीर प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिए।
कर्नाटक के तीन बैटर ने अर्धशतक बनाए
ग्रुप सी मैच में कर्नाटक ने त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 8 विकेट पर 241 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 51 रन, किशन बेदेरे ने 62 रन बनाकर अर्धशतक जमाए। विजयकुमार वैशाख 50 रन बना कर नाबाद हैं। त्रिपुरा से राणा दत्ता को 3 विकेट मिले।
गोवा 104 रन पर ऑलआउट अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए
पंजाब के खिलाफ पोर्वोरिम में गोवा ने पहले बल्लेबाजी की और 104 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। मयंक मारकंडे को 4 विकेट मिले। पंजाब ने पहली पारी में 4 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। कप्तान मंदीप सिंह 20 रन और अनमोलप्रीत सिंह 39 रन बना कर नबाद हैं।