नखरे नहीं चलेंगे... रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वालों पर एक्शन मोड में जय शाह, साफ शब्दों में दी चेतावनी
Updated on
15-02-2024 01:25 PM
राजकोट: बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होगा। बोर्ड किसी भी बहाने को बर्दाश्त नहीं करेगा। जय शाह ने कहा कि उन्हें पहले ही फोन बता दिया है और मैं पत्र भी लिखूंगा कि अगर आपके चीफ सिलेक्टर, आपका कोच और आपका कप्तान कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलनी होगी। नखरे नहीं चलेंगे। यह निर्देश सभी युवा और फिट खिलाड़ियों पर लागू होता है।फिट हैं तो खेलना पड़ेगा
जय शाह ने कहा कि खिलाड़ियों की इन घरेलू टूर्नामेंटों में भागीदारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मार्गदर्शन के अनुसार होगी। उन्होंने आगे कहा, 'अगर हमारी राय है कि किसी का शरीर सफेद गेंद और लाल गेंद वाली क्रिकेट दोनों को संभाल नहीं पा रहा है, तो हम उसपर कुछ नहीं थोपना चाहते हैं। जो भी फिट और युवा हैं हम किसी भी तरह के बहाने को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। यह संदेश सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है।'