टीम इंडिया नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी:4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी

Updated on 22-06-2024 12:18 PM

BCCI और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने कंफर्म कर दिया है कि नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज का पहला टी-20 मैच 8 नवंबर को किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की।

दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज 8 नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी। फिर 10 नवंबर को गक्बेरहा में दूसरा टी-20 मैच। सेंचुरियन में 13 नवंबर को तीसरा टी-20 और 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में चौथा व अंतिम टी-20 मैच खेला जाएगा।

बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा: लॉसन नायडू
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है। मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी"

भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा: जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देशों को गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय प्रशसंकों का दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है."

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले होम सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो चेन्नई और कानपुर में होंगे। वहीं 6 से 12 अक्टूबर के बीच दोनों टीम 3 टी-20 मैचों में आमने-सामने होंगी। ये 3 टी-20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के 4 दिन बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कीवी टीम 16 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारत के साथ 3 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।

2025 के शुरुआत इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी
2025 के शुरुआत में इंग्लिश टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए आएगी। इस दौरान 5 इंग्लैंड की टीम 5 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.