मोहाली । टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 21 ओवरों में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे।
इस मैच में उतरते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट खेला। विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की।
वह भारत के 35 वें टेस्ट कप्तान बने हैं। रोहित ने कहा, 'भारतीय टीम का कप्तान बनना बहुत बड़ा सम्मान है। इस सूची में शामिल होना बड़ी बात है। मैंने कभी इसका सपना भी नहीं देखा था।'
भारतीय टीम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी । भारतीय टीम ने 21 ओवरों में दो विकेट पर अपने 100 रन पूरे किये।
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 33 व रोहित शर्मा 29 रनों पर आउट हुए। इसके बाद समाचार लिखे जाने के समय तक हुनुमा बिहारी 29 और विराट कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे थे।