दुबई । टी20 विश्व कप क्रिकेट में लगातार मिली दो हार से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गयी हैं। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर जिस प्रकार भारतीय टीम को पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, उससे अब टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं तकरीबन समाप्त नजर आ रही हैं। भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाज अब तक इस टूर्नामेंट में नाकाम रहे हैं।
ग्रुप 2 में पाकिस्तान ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। इस ग्रुप से अक केवल एक और टीम नॉकआउट में पहुंच सकती है। भारत को अभी अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से 3 मैच खेलने हैं। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। भारतीय टीम को पहले तीनों मैच जीतकर छह अंक हासिल करने होंगे। भारत का नेट रन रेट -1.609 है, जो ग्रुप 2 में सबसे आखिरी स्थान पर रही स्कॉटलैंड (-3.562) से ही अच्छी है। ऐसे में भारतीय टीम को तीनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। भारत को अफगानिस्तान पर कम से कम 80 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए स्कॉटलैंड और नामीबिया को कम से कम 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराना होगा। नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम को आगे का सफर बिगाड़ सकती हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम को दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। टीम को अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि ये टीम अपना अगला मैच भी हार जाए और इसके सिर्फ 4 अंक ही रहे। इसके अलावा भारत को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड एक मैच हार जाये। कीवी टीम को अब नामीबिया, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है। उसके अब तक के प्रदर्शन को देखा जाये तो वह जीत की प्रबल दावेदार है।