टेक्नो ने स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन और टीडब्ल्यूएस मिनीपॉड एम 1 के साथ अपने एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए पोर्टफोलियो को बनाया मजबूत

Updated on 31-07-2020 08:47 PM

नई दिल्ली : वैश्विक स्मार्टफोन ब्राण्ड टेक्नो ने आज दो खास प्रोडक्टों को लॉन्च कर कनेक्टेड डिवाइस के अपने जोन का विस्तार किया है। ये दो खास प्रोडक्ट हैं स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन और मिनीपॉड एम वन सिंगल इयर वायरलेस इयरफोन। इसके साथ ही टेक्नो ने एंट्री लेवल उपभोक्ता सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। स्पार्क 6 एयर के साथ टेक्नो ने उसी मैदान पर वापसी की है, जिसमें उसे विशेषज्ञता हासिल है। इसके सेगमेंट-फर्स्ट फीचरों की बदौलत कंपनी को दस हजार रुपये की सीमा वाले वर्ग की टॉप स्मार्ट फोन कंपनियों में अपनी जगह मजबूत करने का मौका मिलेगा।

एक साथ हुए इन लॉन्चों पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसिऑन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा कहते हैं, ‘वर्क फ्रॉम होम अब सामान्य हो गया है। ऐसे में, हमारा उद्देश्य मिनीपॉड और हिपपॉड को लॉन्च करते हुए अपनी श्रेणी के उपभोक्ताओं को टेक्नो से जुड़ी एक विस्तृत डिवाइस सुविधा मुहैया कराना है। इससे उपभोक्ता बगैर किसी दिक्कत के काम कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे। टेक्नो में फिलहाल हमारा यही लक्ष्य है कि दस हजार रुपये से कम वाले वर्ग के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बनाई जाए, जो हमारे ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्ट फोन जैसा अनुभव प्रदान करे। स्मार्ट फोन की टेक्नो सीरीज हमारे इसी लक्ष्य के साकार होने जैसा है। हमारी नई पेशकश टेक्नो स्पार्क 6 एयर इस बजट सेगमेंट में महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इस वर्ग में यह सात इंच  एचडी व डॉट डिस्प्ले वाली स्क्रीन और 6 हजार एमएएच बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन है। यह डिवाइस इस वर्ग में बड़े डिस्प्ले और विशाल बैटरी वाले स्मार्ट फोन का ट्रेंड सेट करेगी।’

अमेज़न इंडिया में मोबाइल फोन श्रेणी के कैटेगरी लीडर निशांत सरदाना कहते हैं, ‘भारत में अपने लॉन्च के बाद से ही टेक्नो क्वालिटी चाहने वाले ग्राहकों को खुश करता रहा है। स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन और टीडब्ल्यूएस मिनीपॉड एम 1 के लॉन्च के साथ हमने मोबाइल फोन और असेसरीज़ श्रेणी में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाए रखने के क्रम को जारी रखा है। हम अपने ग्राहकों को चुनने के ज्यादा विकल्प, बेजोड़ वैल्यू, तेज व भरोसेमंद डिलीवरी और शॉपिंग का शानदार अनुभव दे रहे हैं।’

 स्पार्क 6 एयर:  स्पार्क 6 एयर को अपने सेगमेंट में पहले दो फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है - एक विशाल 7 ”एचडी + डॉट नॉच डिस्प्ले, जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस और एक भारी-भरकम 6000 एमएएच की बैटरी है। इसकी बदौलत  टेक्नो स्पार्क 6 एयर 743 घंटे (31 दिन) के स्टैंडबाई टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 21 घंटे इंटरनेट और वाईफाई, 159 घंटे का म्यूजिक, 14 घंटे गेम खेलने और 19 घंटे वीडियो प्लेबैक के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करता है।

इस नए स्मार्ट फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप के साथ 13 एमपी का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ 1.8, एआई लेंस, 2 एमपी डेप्थ सेंसर और क्वाड फ्लैश के साथ सपोर्ट करता है, जिससे कम रोशनी में भी क्लियर तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं। बोकेह मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई ब्यूटी मोड और एआई एचडीआर मोड, फोटोग्राफी के अनुभव को शानदार बनाते हैं। स्पार्क 6 एयर में एफ 2.0 अपर्चर और डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 8 एमपी एआई सेल्फी कैमरा भी है।

स्पार्क 6 एयर में 0.15 सेकेंड वाले तेज और सुरक्षित स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 की सुविधा है, जिससे यूजर को अपना डाटा सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर से कॉल को स्वीकार व उसे रिकॉर्ड करने, फोटो लेने और अलॉर्म बंद करने में मदद मिलती है। फेस अनलॉक 2.0 आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा को चाक-चौबंद बना देता है। यह आंख बंद होने पर स्मार्ट फोन के अनलॉक होने से रोक देता है।

स्पार्क 6 एयर में एक खास ऑडियो शेयरिंग फीचर भी है। इससे दो ब्लूटुथ इयरफोन या तीन ब्लूटुथ स्पीकरों को एक साथ फोन से जोड़ा जा सकता है और परिवार के साथ म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। कोविड के दौर में खुद को अकेला रखते हुए परिवार के साथ वक्त बिताने का यह बेहतरीन उपाय हो सकता है।

स्पार्क 6 एयर दो रंगों में उपलब्ध होगा : कॉमेट ब्लैक और ओशेन ब्लू ।

मिनीपॉड एम 1 : शक्तिशाली मिनीपॉड 1 के ईयरपॉड में 50 एमएएच की बैटरी और एक बार चार्ज होने के बाद छह घंटे तक म्यूजिक सुनने की सुविधा होती है। अगर इसे 110 एमएएच के चार्जिंग केस से मिलाकर देखा जाए तो कुल 18 घंटे तक आप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। नवीनतम ब्लूटूथ वी5.0 के साथ जुड़ा मिनिपॉड एम 1 एक स्थिर कनेक्शन और बेहतरीन ऑडियो ट्रांसमिशन सुनिश्चित करता है। हैंड्स-फ्री मिनिपॉड एम 1 पर्यावरण शोर को खत्म करने वाली (ईएनसी) तकनीक से लैस है जो सुनने और स्पष्ट वॉयस कॉलिंग का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए आस-पास के शोर को रोक देता है। स्मार्ट टच का नियंत्रण कॉल को स्वीकार करने या अस्वीकार करने, गाने को बदलने या बस एक टैप के साथ वॉयस असिस्टेंट को शुरू होने की सुविधा देता है। यह पानी व पसीने से सुरक्षा देने के लिए आईपीएक्स4 सुरक्षा के साथ भी आता है। टेक्नो मिनिपॉड एम 1 सफेद रंग में उपलब्ध है और यह कई रंगों वाले सिलिकॉन कवर और स्नैप हुक के साथ आता है।

 


 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.