पाकिस्तान के कई शहरों में 50°C के करीब पारा:कराची में 20 घंटों की बिजली कटौती, लोगों ने विरोध में टायर फूंके, सड़कें जाम कीं

Updated on 30-05-2024 12:36 PM

पाकिस्तान में गुरुवार को लरकाना, मोहनजोदड़ो का तापमान 50°C तक पहुंच सकता है। वहीं, सिंध के जकोबाबाद का तापामान बुधवार को 48°C हो गया। पाकिस्तान में तेज गर्मी के बीच कई शहरों में 20 घंटों तक की ​बिजली कटौती की जा रही है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से कराची और पेशावर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी बढ़ने की बात कही है। कराची, थट्टा, बदीन और सुजावल में लू चलने की भी संभावना जताई है। ऐसे में बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ती रही हैं।

कराची के गोलिमार में बुधवार को दो घंटे तक लोगों ने शहर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे वहां भीषण जाम लग गया। लोगों का कहना है कि वहां 20 घंटों से लाइट नहीं आ रही है। सरकार को बिजली कटौती कम करनी चाहिए। इससे पहले सिंध प्रांत के मोहनजोदड़ो में सोमवार को पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था।

PoK में 12 घंटे ही आ रही बिजली
PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने बिजली कटौती के खिलाफ शहर में दुकानों पर ताले जड़ दिए थे। यहां दिनभर में केवल 12 घंटे ही बिजली आ रही है। लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के सिंध के नौ जिलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे छात्रों को भी बिना बिजली के पेपर देना पड़ रहा है। मटियारी जिले में 12-18 घंटे की कटौती की जा रही है।

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान बढ़ रहा है। हीटवेव से कराची, हैदराबाद, लरकाना और जैकोबाबाद में कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिजली अधिकारियों को कटौती न करने का आदेश दिया था। साथ ही बिजली चोरी की घटनाओं पर सख्ती से निपटेगी की बात कही थी। कराची की एकमात्र बिजली आपूर्तिकर्ता ने कहा है कि यदि लोग बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, तो वह बिजली की कटौती करते रहेंगे।

पाकिस्तान में मोहनजोदड़ो सबसे गर्म जगह
पाकिस्तान में भीषण गर्मी की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां सिंध प्रांत के मोहनजोदड़ो में सोमवार को पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। इसी के साथ यह इस साल पाकिस्तान का सबसे गर्म दिन बन गया। हीटवेव के बीच यहां कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है।

सिंधु घाटी सभ्यता के समय 2500 BC में बने इस शहर में हीटवेव की वजह से दुकानें बंद कर दी गई। जो दुकाने खुली थी, वहां गर्मी के चलते ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिन तक पाकिस्तान में अधिकतम तापमान नॉर्मल टेम्परेचर से 3-4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
 21 September 2024
बेरूत: इजरायल ने लेबनान में एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के 10 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जिस इमारत पर हमला हुआ, लेबनान के आंतरिक…
 21 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया है। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी…
 21 September 2024
 बेरूत। इसी सप्ताह लेबनान में हजारों पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट के बाद इजरायल और हिजबुल्ला भिड़ गए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई…
 21 September 2024
बीजिंग।  चीन के एक जू से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर लोग जिसे पांडा समझकर उत्सुकता के साथ देख रहे थे। वह असल में डॉग…
Advt.