टोक्यो । चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का मामला बढ़ता जा रहा है। चीन के एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से ही शुआई लापता बतायी जा रही हैं। अब इस मामले में जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने आवाज उठायी है।
ओसाका ने कहा है कि शुआई कहां है यह बताना चाहिये। ओसाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और सवाल पूछा है कि पेंग शुआई कहां पर हैं। ओसाका ने ट्विटर पर लिखा कि हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे में पता चला कि अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के बाद से ही वह गायब हो गई है।
इस प्रकार से किसी की आवाज को दबाना गलत है। ओसाका ने साथ ही उम्मीद जताई कि पेंग सुरक्षित और ठीक होंगी। ओसाका ने लिखा कि इस प्रकर के हालातों से वह हैरान हैं। वहीं विश्व के शीर्ष खिलाड़ी सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच सहित कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने भी
इस टेनिस खिलाड़ी के लापता होने के मामले में जांच की मांग की मांग की है। गौरतलब है कि पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने उनका यौन शोषण किया था। वहीं चीनी मीडिया ने इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया है।