बिलासपुर । कोटा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी का फर्जी सील लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जो पैसा लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बेचता था।
मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव पिता परस यादव उम्र 23 साल निवासी भरनी, थाना सकरी, कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रेलवे में ठेकेदारी काम करने के लिए चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की जरूरत पडऩे पर उत्तम साहू निवासी जरहागांव के माध्यम से पता चला कि ग्राम खुरदुर का किशन गेंदले चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र बनाकर आसानी से दे देता है। तब रेलवे में ठेकेदारी काम करना है सोचकर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किशन गेंदले निवासी खुरदूर के पास 7 मार्च को गया।
किशन गेंदले छपे हुए फार्म में प्रार्थी संजय यादव के नाम से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र बनाया और थाना कोटा के नाम से सील बनाया हुआ रबर सील लगाया। थाना प्रभारी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए। चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र देने के बदले में ?700 की मांग करने लगा। तब प्रार्थी संजय यादव ने किशन गेंदले से बोला कि मैं ग्राम भरनी का निवासी हूं तो मुझे थाना सकरी के चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत है, तब किशन गेंदले कहने लगा की रेलवे ठेकेदारी में कोई भी थाना का चरित्र प्रमाण पत्र चल जाता है। तब प्रार्थी को किशन गेंदले द्वारा जारी किया गया पत्र फर्जी मालूम हुआ। शिकायत पर पर थाना प्रभारी कोटा दिनेश चंद्रा ने तत्काल जांच में लेकर आरोपी किशन गेंदले से कडाई से पूछताछ की। तब किशन गेंदले ने थाना प्रभारी का सील पेश किया। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है।
मेले में खिला रहा था जुआ
थाना कोटा क्षेत्र मे महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल कोटा में कोटसागर तालाब के पास मेला लगता है। इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 03.012022 से 08.03.2022 तक कोटा में कोटसागर मेला आयोजित है। इसी दौरान कुछ जुआडियान कोटा मेला में स्टाइगर खिलाकर लोगों को रुपये पैसे जितने का लालच देकर स्टाइगर खिला रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा मौके पर स्टाइगर खिला रहे आकाश घतलहरे पिता उबारनदास उम्र 22 साल साकीन गोड खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली के कब्जे से स्टाइगर एवं नकदी रकम ?400 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।