बिलासपुर । कोतवाली पुलिस ने 340 कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दयालबंद स्कूल के पास कफ सिरप लेकर घूम रहे थे।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 2 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दयालबंद स्कूल के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई सिरप को अपने कब्जे में रखकर धूम रहें है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को तत्काल अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने नशे के खिलाफ सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने पर नार्कोटिक्स सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ), उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप आर्य के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की संयुक्त बल के द्वारा गुरूनानक स्कूल दयालबंद बिलासपुर के पास पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति अपने पास बोरे में संदिग्ध वस्तु रखे हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
दोनों को दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर कफ सिरप को अपने पास बोरे में रखना तथा बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करना बताया और घर के पीछे से अलग - अलग बोरीयों में भरा हुआ कुल 340 नग श्वस््यस्न ष्टह्रत्र॥ स्ङ्घक्रक्क ( 100रूरु ) कुल कीमती 59,500 रूपयें जिसका बाजार बिक्री कीमत 170,000 रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही कर न्यायलय भेजा गया। विशेष योगदान- निरी . प्रदीप आर्य थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल प्रभारी, स.उ.नि. शिवकुमार साहु, प्रा.आर. विष्णु साहु, आर . गोकुल जांगड़े, प्रेम सुर्यवंशी, नार्कोटिक्स टीम से उप. निरी. प्रसाद सिन्हा, दीपक उपाध्याय, हेमंत सिंह, अतुल सिंह, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले।
नाम आरोपी राजु शंकर पिता दुलार शंकर उम्र 22 वर्ष साकिन दयालबंद स्कूल के पास दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) । मोहन यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन लिंगयाडीह एफसीआई गोदाम के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर ( छ.ग. )।