बल्लेबाजों का धूम धड़ाका या गेंदबाजों की बोलेगी तूती जानें दिल्ली-चेन्नई के मैच में कैसा खेलेगी पिच
Updated on
31-03-2024 01:10 PM
विशाखापत्तनम: इस सीजन पहली जीत की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स के सामने आज यानी 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में सबसे मुश्किल चुनौती होगी। दिल्ली पिछली चार भिड़ंत में सीएसके की चुनौती से पार नहीं पा सकी है और इसमें भी उसकी हार का अंतर 91 रन, 27 रन और 77 रन रहा है जो उसकी हालत दर्शाने के लिए काफी हैं। वहीं दूसरी ओर नए कप्तान रुतुराज गायकवाड की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई ने सीजन की शुरुआत दो धमाकेदार जीत से की है और उसका इरादा जीत की हैटट्रिक लगाने का होगा। दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैच हारने के बाद अब विशाखापत्तम में अपनी पहली जीत दर्ज करने को देखेगी। आइये जानते हैं सुपर संडे के इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।दिल्ली और चेन्नई के मैच की पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। यहां बल्लेबाजों को पिच से अच्छी मदद मिलती है। वह यहां खुलकर रन बनाते हैं। हालांकि स्पिनर्स बल्लेबाजों को थोड़ी परेशान कर सकते हैं। वहीं फ्रेश पिच होने की वजह से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता हो सकती है।
अब तक इस मैदान में आईपीएल के कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर विशाखापत्तनम में आईपीएल में 158 रहा है जबकि दूसरी पारी का 131 है।