कोरबा स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव बाबा, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर, नारायण पटेल, बोधराम कंवर सहित प्रदेश भर से मंत्री-पूर्व मंत्री, विधायक व संसदीय सचिवों ने दूरभाष पर जयसिंह अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
वहीं कोरबा के विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों द्वारा पूरी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही कोरबा स्थित निजी निवास पर शुभकामनाएं व्यक्त करनेवाले नागरिकों का तांता लगा रहा। निवास पर ही उत्तम स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
कोरबा के सभी कार्यकर्ताओं में व्यापक स्तर पर उत्साह देखा गया और यही वजह रही है कि जयसिंह अग्रवाल का कोरबा अंचल के विभिन्न स्थानों पर पूरे दिन भर व्यस्ततम कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन्ही व्यस्त कार्यक्रमों के पहले 11 बजे सर्वमंगला मंदिर जाकर देवी मां की पूजा अर्चना कर राज्य और क्षेत्रीय नागरिकों की खुशहाली के साथ आम नागरिकों की उन्नति की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
सर्वमंगला मंदिर से प्रस्थान कर बायपास रोड राताखार स्थित गौ सेवा धाम एवं पम्प हाउस में ब्रम्हकुमारी प्रजापति संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पम्प हाऊस से प्रस्थान कर जयसिंह अग्रवाल ने दर्री स्थित प्रगतिनगर में निव निर्मित मंदिर पहुंचकर महाकालेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात् जमनीपाली के साडा कालोनी स्थित कबीर भवन पहुंचे जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों एवं कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में उपस्थित आम नागरिकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया और जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएं दी गईं। इसी अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस दर्री द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जयसिंह अग्रवाल ने उपस्थित समूह का उत्साहवर्धन करते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। कबीर भवन से प्रस्थान करने के बाद राजस्व मंत्री ने कोरबा जिला जेल में आयोजित भेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया तत्पश्चात् कुष्ठ आश्रम मुड़ापर एवं शारदा विहार स्थित मुड़ादाई मंदिर में आयोजित विशाल भण्डारा में हिस्सा लिया।