BMW 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' भारत में हुआ लॉन्च

Updated on 21-08-2020 10:17 PM

नई दिल्ली : BMW ग्रुप इंडिया ने आज BMW 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' लॉन्च किया। यह लक्ज़री टुअरर मूल रूप से एडवेंचर और एक्स्ट्रैवगन्स दोनों की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए स्पोर्ट और कंफर्ट के तत्वों को सहज ढंग से एक साथ लाती है। BMW प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित नई BMW 3 सीरीज 'शैडो एडिशन' पेट्रोल वैरिएंट में आज से भारत की सभी BMW डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

 विक्रम पवाह, BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट ने कहा, “BMW 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो सेगमेंट में एक अद्वितीय व्हीकल कॉन्सेप्ट है और अपने अलहदा और मॉडर्न कैरेक्टर के साथ एक ट्रेलब्लेजर बन गया है। नया 'शैडो एडिशन' लक्जरी एलिगेंस और स्पोर्टीनेस का और भी अधिक परिष्कृत रूप में मेल है। 'शैडो एडिशन' सीमित यूनिट्स में उपलब्ध है और हमारे ग्राहकों को सफलतम मॉडल के इस आइकन को खरीदने का एक अंतिम अवसर प्रदान करता है। इसमें प्योर डायनैमिज्म और स्पेशियसनेस के अहसास का संयोजन किया गया है। इसकी इमोशनल अपील और ड्राइविंग का स्पष्ट आनंद शीयर ड्राइविंग प्लेजर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

BMW3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन' M स्पोर्ट डिजाइन स्कीम में और एक विशेष एक्स-शोरूम कीमत पर इस प्रकार उपलब्ध होगा -  BMW 330i ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' : INR 42,50,000*

*इनवॉइसिंग के समय का प्रचलित मूल्य लागू होगा। एक्स-शोरूम कीमतों में लागू होने वाली GST(क्षतिपूर्ति सेस समावेशी) सम्मिलित होती हैं, परंतु इसमें रोड टैक्स, सोर्स पर एकत्रित टैक्स (TCS), RTO वैधानिक टैक्स/फीस, अन्य स्थानीय टैक्स सेस लेवीस और इंश्योरेंस शामिल नहीं हैं। मूल्य और विकल्प बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया स्थानीय अधिकृत BMW डीलर से संपर्क करें।

BMW3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन अल्पाइन व्हाइट, मेलबोर्न रेड मेटैलिक, ब्लैक सैफायर मेटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मेटैलिक में उपलब्ध है। अप्होल्स्टरी ब्लैकारेड हाइलाइट । ब्लैक और सेंसटेक वेनेटो बेज । वेनेटो बेज में उपलब्ध है।

M स्पोर्ट के साथ BMW 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' अपनी स्पोर्टी और एलिगेंट डिजाइन के साथ बेहतरीन छाप छोड़ जाता है। स्ट्राइकिंग लाइंस, मस्कुलर सरफेस और ब्लैक हाई-ग्लॉस यूनिट से बने परिष्कृत डिजाइन एलीमेंट्स एक्सटीरियर को अलहदापन देते हैं और वाहन की अनूठी विशेषता हैं। हाई-ग्लॉस ब्लैक में 9 स्लैटस के साथ बोल्ड ढंग से डिजाइन की गई किडनी ग्रिल फ्रंट एंड के लिए विशेष रूप से एथलेटिक इफेक्ट प्रदान करती है। डार्क शैडो एलीमेंट्स आगे एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, 18 इंच एलॉय व्हील्स और एग्जॉस्ट टेलपाइप तक विस्तार करते हैं।

BMW 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' के इंटीरियर को एक एक्सक्लूसिव अनुभव निर्मित करने के लिए डिजाइन किया गया हैएल्युमिनियम डोर सिल प्लेटस, M लोगो के साथ चाबी. M स्पोर्टस लेदर स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइटिंग के मूड को बेहतर बनाने वाले रंग, एयर वेंट्स के लिए क्रोम एजिंग, इन सभी पर निगाहें टिक जाती हैं। ड्राइवर-ओरिएंटेड BMW कॉकपिट सभी कंट्रोल्स तक आसान पहंच प्रदान करता है। उठी हई सिटिंग पोजीशन और प्रचर इंटीरियर स्पेस वाहन चलाने के दौरान भी मूवमेंट की अद्भुत आजादी देते हैं। पैनोरमा ग्लास रूफ कैबिन को कुदरती रोशनी से भर देती है और स्पेशियसनेस का अहसास लाती है। मॉडल कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज के साथ यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग से भी लैस है।

BMW एफिशियंट डायनैमिक्स फैमिली का इनोवेटिव पेट्रोल संचालित इंजन कम इंजन स्पीड्स पर भी काफी ज्यादा फुर्तीली पावर डिलीवरी के साथ-साथ सहज रिस्पॉन्सिवनेस प्रदान करता है। यह मुमकिन होता है BMW ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी की बदौलत। BMW 330i ग्रैन टूरिज्मो 'शैडो एडिशन' का टू-लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन 185kW/252 hp का आउटपुट देता है और 1,450 &4,800 rpm पर 350 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कार महज 6.1 सेकंड में 0-100 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है।

8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इस तरह से शांत-सहज गियर शिफ्ट करता है कि उसका अहसास तक नहीं होता। किसी भी समय, किसी भी गियर में, ट्रांसमिशन इंजन के साथ पूरी तरह से सहयोग करता है, जिससे वह अपना पूरा दमखम और कार्यकुशलता विकसित कर पाता है। ड्राइविंग के और भी ज्यादा आनंद के लिए , एट-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स के साथ उपलब्ध है।

BMW 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों के साथ बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है। BMW की अनुकरणीय सुरक्षा व्यवस्था छह एयर बैग, ब्रेक-असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) सहित डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन, रीइनफोर्स इडवाल्स के साथ रनफ्लैट टायर्स, इमरजेंसी स्पेयर व्हील, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर, एक पूरी तरह से स्वचालित और चार्जेबल चाबी और क्रैश सेंसर के जरिए किसी भी स्थिति में सर्वोत्तम समर्थन मुहैया कराती है।

BMW कई बरसों से इंसान, कार और बाहरी दुनिया के बीच कनेक्टिविटी के लिए मानक स्थापित कर रहा है। BMW कनेक्टेडड्राइव में 22.3 सेंटीमीटर डिस्प्ले के साथ BMW आईड्राइव (ऑन-बोर्ड ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम), टच फंक्शनैलिटी आधारित 3डी मैप्स युक्त BMW नैविगेशन सिस्टम प्रोफेशनल (इंटीग्रेटेड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम-GPS), BMW एप्स, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC), रियर व्यू कैमरा, एप्पल कारप्ले®, ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टिविटी और USBIAUXIN कनेक्टिविटी जैसे फीचर हैं।

BMW 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन' को ग्राहक अपने घर बैठे ही ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। जब वे shop.bmw.in पर लॉगइन करेंगे, तो उन्हें वाहन के एक्सटीरियर और इंटीरियर का 360° व्यू मिलेगासाथ ही वे सभी फीचर्स और पर्सनलाइजेशन विकल्पों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। प्रॉडक्ट, सर्विस पैकेजेस और फाइनेंस विकल्पों पर सभी सवालों के जवाब एक डीलर प्रतिनिधि के साथ ऑनलाइन बातचीत के जरिए पाए जा सकते हैं। इसके अलावा, भुगतान भी सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन किया जा सकता है।

ग्राहक अपनी नई कार अपनी पसंद की जगह पर पूरी सैनिटाइजेशन प्रक्रिया के बाद रिसीव करेंगे। साथ ही उन्हें वाहन के सभी दस्तावेज सैनिटाइज्ड लिफाफे में रखकर सौंपे जाएंगे। डिलीवरीज की शुरुआत लॉकडाउन अवधि के बाद स्थानीय शासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की जाएगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.