कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने दिए निर्देश

Updated on 25-09-2024 12:04 PM

कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए विभिन्न लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही संपूर्णता अभियान में सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ निर्धारित इंडिकेटर पर कार्य करते हुए योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में अब तक बन चुके आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुए नागरिकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं।


कलेक्टर श्री दुदावत ने सुबह समय-सीमा की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में डायलिसिस की आवश्यकता वालेे मरीजों का प्रधानमंत्री जीवन धारा कार्यक्रम के तहत शीघ्र डायलिसिस शुरू करें। साथ ही उन्होंने जिले के सभी टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्रों का चिन्हांकन कर निक्षय पोषण उपलब्ध कराने, एएनसी रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ई-संजीवनी के तहत टेली कंसल्टेशन की जानकारी ली और इसके संचालन की आवश्यक व्यवस्था करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जनपद सीईओ को आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जितने भी नये आवास स्वीकृत हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराएं। जिले में लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में निराकृत प्रकरणों का रेट 92 प्रतिशत होना चाहिए। कलेक्टर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेड निर्माण की जनपद वार समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि शेड निर्माण पूर्ण हो चुके गांवों में जहां रिक्शा पहुंच गए हैं, वहां कचरा संग्रहण शीघ्र शुरू करवाएं। साथ ही सभी सीईओ को अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और नींव स्तर के कार्यों का निरीक्षण संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्राम चनाभर्री में जल प्रदाय शुरू करने के लिए क्रेडा के अधिकारियों को सोलर पंप हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की स्थिति सहित सके अलावा महतारी वंदन योजना, लखपति दीदी, वन अधिकार पत्र सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।


जनदर्शन में कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की सुनी समस्या


समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कोण्डागांव तहसील के ग्राम मरवाबेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम मरवाबेड़ा और चाचीबेड़ा को मिलाकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर डीडी पंचायत को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसी तरह ग्राम आदनबेड़ा के ग्रामीणों ने वनाधिकार पत्र की मांग की। जिस पर कार्यवाही हेतु कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। इस प्रकार आवास, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर उनके आवेदनों पर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


बैठक में इस अवसर वन मंडलाधिकारी गुरूनाथन, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
रायपुर ।  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए।…
 25 November 2024
बसना।  गढफुलझर में आदिवासी समाज की बैठक में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र से विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का सम्मान किया। विधायक डॉ सम्पत…
 25 November 2024
बसना।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसना खण्ड के द्वारा आयोजित परिवार सम्मेलन कार्यक्रम गढफुलझर के रामचण्डी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम…
 25 November 2024
बसना।  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां एपिसोड बसना के विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के साथ…
 25 November 2024
रायपुर।  उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर कम होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे ठंड…
 25 November 2024
रायपुर।  नक्सलवाद खिलाफ चल रहे संयुक्त सुरक्षा अभियान ने अब छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की बेचैनी बढ़ा दी है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मारे जाने के डर से नक्सली छत्तीसगढ़ के…
 25 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रायपुर से बिलासपुर ट्रेन यात्रा के दौरान उनकी सहजता एवं सरलता ने यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने यात्रियों से आत्मीय चर्चा के दौरान कहा कि…
 25 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है। जिलें में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के…
 25 November 2024
बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित कोरगुड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई और एक…
Advt.