कानन पेंडारी जू में मादा भालू कविता की मौत

Updated on 27-03-2022 05:20 PM

बिलासपुर कानन पेंडारी जू में सुबह एक मादा भालू की मौत हो गई है . मादा भालू की मौत की वजह संक्रमण बताया जा रहा है . भालू की उम्र लगभग सवा चार साल थी और पिछले कुछ दिनों से कानन जू में ही उसका ईलाज चल रहा था . कानन में एक माह के भीतर लगातार यह तीसरे भालू की मौत हुई है .

वन विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार शुक्रवार, 25 मार्च को कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन, बिलासपुर में एक मादा भालू की सुबह 7.20 बजे मृत्यु हो गई . मादा भालू- कविता का पिछले चार दिनों से कानन में ही सघन उपचार चल रहा था . जू के अधिकारियों के अनुसार प्रथमदृष्टया मिले लक्षणों के आधार पर मादा भालू इन्फेक्शस कैनाइन हेपेटाइटिस से संक्रमित थी . आइसीएच   का संक्रमण एक विषाणु जनित बीमारी है जो कि एडिनो वायरस  से होता है और इसका कोई प्रभावी उपचार नहीं है।

जू अधिकारियों और चिकित्सकों के अनुसार इस संक्रमण से भालुओं को बचाव हेतु उन्हें अन्य से अलग रखना   ही एक मात्र उपाय है लेकिन मादा भालू- कविता पूर्व में मृत भालुओं के संपर्क में थी . इसके पूर्व एक माह के भीतर, कानन में दो भालुओं की मौत हो चुकी है . अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि उन्हीं भालुओं के सीधे संपर्क में होने के कारण भालू-कविता को संक्रमण हुआ होगा . भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान प्रतिष्ठान, बरेली के द्वारा पूर्व में मृत भालू के विसरा नमूना की जाँच के पश्चात मृत्यु का कारण आईसीएच ही बताया गया है .

वन अधिकारियों के अनुसार इन्हीं लक्षणों के आधार पर मादा भालू को 21 मार्च से आज तक तरल चिकित्सा, कृत्रिम रूप से ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक दवाईयाँ प्रदान की जा रही थी .

अधिकारियों ने बताया कि मादा भालू की उम्र लगभग 04 वर्ष 03 माह थी जिसे 20 जनवरी 2018 को बलरामपुर से 1 माह की उम्र में रेस्क्यू करके लाया गया था . मादा भालू की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम संचालक, अचानकमार अमरकंटक बायोरिफर रिजर्व, अधीक्षक एवं परिक्षेत्राधिकारी, कानन पेण्डारी जू की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति डॉ. आर. एम. त्रिपाठी, डॉ. अजीत पाण्डेय, डॉ. तृप्ति सोनी के द्वारा किया गया एवं परीक्षण हेतु विसरा एकत्रित कर दाह संस्कार कर दिया गया है . ज्ञातव्य है कि कानन में एक माह के भीतर लगातार यह तीसरे भालू की मौत हुई है . इसके पहले जू में 26 फरवरी और 10 मार्च को एक-एक भालू की बीमारी से मौत हो गई थी .


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.