नई दिल्ली । घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं। हालांकि उस दिन शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आगे चलकर बाजार का रुख सकारात्मक रहेगा। अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार तथा टीकाकरण की वजह से बाजार में तेजी बनी रहेगी। इसके अलावा तरलता की मजबूत स्थिति तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिल सकता है और उनका रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रह सकता है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार में कम कारोबारी सत्र होंगे। इस सप्ताह शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही घरेलू मोर्चे पर आर्थिक आंकड़े मसलन विनिर्माण उत्पादन और औद्योगिक उत्पादन बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकता है। किसी विशेष घटनाक्रम के अभाव में इस सप्ताह बाजार वैश्विक रुख से दिशा लेगा। इसके अलावा रुपए का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार को दिशा मिलेगी।