बिलासपुर । नागपुर की शातिर महिला उठाईगिरी गिरोह का हुआ भंडा फोड़। लाखों रुपयों से भरा बैग उठाकर रफ़ूचक्कर हुई। व्यापारी की सूचना पर चंद घंटों में सरकंडा पुलिस ने महिला गिरोह के 3 सदस्य को धर-दबोचा। बिलासपुर में मेटल दुकान से 7.50 लाख रुपए नगद के उठाईगीरी का मामला सामने आया है।
सामान लेने के बहाने पहुंची महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया।वारदात के बाद नाकेबंदी कर पुलिस ने उठाईगिरी के आरोपी तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी महिलाएं नागपुर की रहने वाली हैं जो भीख मांगने का काम करती है। उठाईगिरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस ने रकम बरामद कर लिया है।
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा में व्यवसायी जयराम अग्रवाल का मेटल दुकान है। आज सुबह वे अपने दुकान में बैठे हुए थे, तभी चार महिलाएं सामान लेने के बहाने उनके दुकान पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने व्यवसायी को बातों में उलझाकर गल्ले में रखा साढ़े 7 लाख रुपए नगद उठा लिया। उठाईगिरी के बाद महिलाएं मौके से चंपत हो गईं।
व्यवसायी ने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू की। इस बीच आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस को आरोपी महिलाओं के कोनी के तरफ जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद घूटकू के पास पुलिस ने आरोपी महिलाओं को धर दबोचा। तीन महिलाएं मामले में गिरफ्तार हुई हैं। तीनों आरोपी महिलाएं नागपुर की रहने वाली हैं।
पुलिस ने उठाईगिरी का पूरा रकम साढ़े 7 लाख रुपए बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस उठाई गिरी के मामले को सुलझाने में सरकंडा पुलिस के साथ एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू और थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।