कोरबा कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कमान संभालने के बाद कोरबा पुलिस नए कलेवर, नए तेवर में नजर आ रही है पुलिस कप्तान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पब्लिक पुलिस पार्टनरशिप को बढ़ावा देने के लिए अब पुलिस आम जनता तक पहुंच रही है इसी तारतम्य में सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में शहर के श्रमिक बहुल बस्ती ढोड़ीपारा में सीएसईबी चौकी द्वारा चलित थाने का आयोजन किया गया।
जिसमें बस्ती वासियों से रूबरू होते हुए सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने साइबर क्राइम, मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर प्रकाश डालते हुए एवं पब्लिक पुलिस पार्टनरशिप के आधार पर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने और स्वच्छ समाज की स्थापना पर अपनी बात रखी उन्होंने आम लोगों से अपील की बाहर से आने-जाने वाले और संदिग्ध कार्य प्रणाली वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें बाहर से आने वाले लोगों को अपना घर-मकान, कमरा अथवा दुकान किराए में देने के पूर्व उसके पहचान संबंधी समस्त दस्तावेज लेकर एवं सूचना थाने में जमा कराएं, ताकि यथा समय उनकी उचित उचित तस्दीक की जा सके और अपराध और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके।
उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और हर पल मुस्तैद है कोई भी व्यक्ति कभी भी पुलिस की मदद ले सकता है और कोरबा जिला पुलिस उसके लिए सदैव तत्पर है ढोड़ीपारा में बड़ी संख्या में आम जनमानस ने उपस्थित होकर इस चलित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लोग पुलिस को