महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय होगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Updated on 01-11-2021 06:00 PM

रीवा   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब में 650 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय होगा। इस दौरान, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह उपस्थित रहे।

नवनिर्मित कालेज भवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री जी का कालेज की छात्राओं ने कुमकुम लगाकर स्वागत किया। श्री चौहान एव श्री गौतम ने फीता काटकर कालेज भवन लोकर्पित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। आज हमारे देश का जो स्वरूप है वह लौह पुरूष सरदार पटेल के कारण ही है जिन्होंने 500 से ज्यादा रियासतों का विलीनीकरण कर अखण्ड भारत का निर्माण किया। इसलिए इस महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए उन्नति के उच्चतम शिखर तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या पूंछी। उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय में 1200 अध्ययनरत विद्यार्थियों में 900 छात्राएँ है। मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं मेरी सभी को शुभकामनाएँ हैं। लोकार्पण समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि मामा जी हमारे कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएँ प्रारंभ करा दीजिए जिस पर श्री चौहान ने पीजी की कक्षाओं को आरंभ कराने हेतु आश्वस्त किया।

 इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएन गौतम ने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दी। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सबसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में ब्रिटिश सांसदों से हुई मुलाकात में उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। सांसदों ने मध्यप्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज ही के दिन 1949 में हमारा संविधान निर्मित हुआ था। संविधान ही हमारी आधारशिला…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को…
 26 November 2024
उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा…
 26 November 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी…
 26 November 2024
भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है।…
 26 November 2024
भोपाल। साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर जालसाजी का ऐसा ताना-बाना बुना है कि बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट कंपनियां और पुलिस एजेंसियां उलझ कर रह गई हैं। साइबर क्राइम सेल…
Advt.