नई दिल्ली। सेना के लिए एयरक्राफ्ट बनाने का काम भी निजी कंपनी को दिया गया है। यह एयरक्राफ्ट टाटा और एयरबस मिलकर भारत में बनाएगी। यह पहला मौका है जब मिलिट्री एविएशन से जुड़ा कोई ठेका देश की किसी निजी कंपनी को दिया गया है। इससे आने वाले वर्षों में देश में 6,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही इससे देश में एविएशन की अत्याधुनिक तकनीक आएगी। माना जा रहा है कि यह सौदा 15,000 करोड़ रुपए से अधिक का होगा। देश में 2012 से ही 56 सी295एमडब्ल्यू ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की दिशा में काम चल रहा है लेकिन इस साल फरवरी में यह मामला कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) के पास पहुंचा था। 16 विमान एयरबस डिफेंस (स्पेन) से आयात किए जाएंगे जबकि बाकी विमान 10 साल में टाटा की फैसिलिटी में तैयार किए जाएंगे। माना जा रहा है कि कोस्ट गार्ड और दूसरी एजेंसियां भी इस तरह के विमानों के लिए ऑर्डर दे सकती हैं जिससे इनकी मांग बढ़ने की उम्मीद है।