कानन पेंडारी जू में नहीं थम रहा जानवरों की मौत का सिलसिला, प्रबंधन मौन

Updated on 27-02-2022 05:59 PM

 बिलासपुर   संभाग का एकमात्र जू बिलासपुर के पिंडारी गांव में स्थित  है।  यहां लगभग 600 से भी अधिक जंगली जानवर हैं. जिनमें जानवर और परिंदे भी शामिल हैं. यहां जानवरों के मौत के आंकड़े भी ज्यादा सामने आते रहते हैं. पिछले कुछ सालों में यहां कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है. दो काले तेंदुए, शेर, बाघ, शुतुरमुर्ग, हिप्पो, तेंदुआ यहां बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं

नहीं थम रहा जानवरों की मौत का सिलसिलाएक साथ 22 चीतलों की मौत का मामलाइसके अलावा एक बार में 22 चीतलों की मौत का मामला भी सामने चुका है. 22 चीतलों की मौत का कारण आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बीच-बीच में बीमार जानवरों की मौत भी होती रहती है. कानन पेंडारी जू को जू की मान्यता प्राप्त है. यहां वन्य प्राणियों के नियमों के हिसाब से जंगली जानवरों को रखने और उनकी देखरेख के साथ ही प्रजनन की व्यवस्था की जाती है. पिछले 1 साल में यहां एक दर्जन से भी अधिक जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है. हाल ही में हिप्पोपोटेमस की मौत और कई जानवरों की मौत के साथ ही बाघ की भी मौत हुई है.

9 माह में 9 जानवरों की मौतकानन जू में एक के बाद एक वन्यजीवों की मौत होती रहती है. बात अगर पिछले साल की करें तो पिछले साल 6 से 9 माह यानी कि मार्च से लेकर दिसंबर तक 9 वन्य प्राणियों की जान जा चुकी है. हालांकि कानन के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. कानन प्रबंधन कभी बीमार तो कभी उम्र दराज होने को मौत की वजह बता देता है. लेकिन सच्चाई यह है कि कानन में घायल और बीमार वन्यजीवों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण वन्य प्राणियों की मौत हो रही है. बीते कुछ माह के मौत के संख्या पर नजर डाले तो अधिकांश वन्य प्राणी घायल थे, जिन्हें चोट लगी थी. इन वन्यजीवों को बचाने में कानन के चिकित्सक नाकाम साबित हो रहे हैं.

 कानन में 600 से अधिक वन्य प्राणी हैं. लेकिन इनकी संख्या दिन--दिन घटती ही जा रही है. कुछ वन्य प्राणी दूसरे जू को दे दिए गए. तो कई वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है. इस बीच जानवरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानन जू में तेंदुआ, चीतल, बाघ, गौर, शुतुरमुर्ग जैसे बेशकीमती प्राणियों की मौत हो चुकी है.

लगातार हो रही जानवरों की मौतपिछले 1 साल में जानवरों की मौत लगातार बढ़ती जा रही है. यहां ओपन केज में रखने के लिए जानवरों की संख्या 12 के हिसाब से तैयार की गई है. लेकिन ओपन केज में 30 से 50 जानवर रखे गए हैं. यहां हिरण की लगभग 13 प्रजातियां है. इनकी संख्या 300 के करीब हैं. इसी तरह भालूओं की संख्या 7 है, इन्हें एक ही ओपन केज में रखा गया है. जबकि एक केज में दो भालू ही रखे जा सकते हैं.

जानवरों को संभालने में छूट रहा प्रबंधन का पसीनायहां 6 तेंदुआ और 30 के करीब नीलगाय मौजूद है. 8 लॉयन, 3 व्हाइट टाइगर. इसके अलावा चिडिय़ों की गिनती ही नहीं है. यहां विदेशी जंगली जानवर भी हैं, जैसे शुतुरमुर्ग, हिरण, हिप्पोपोटामस के अलावा कई विदेशी जानवर हैं. इन्हें संभालने में प्रबंधन के पसीने छूट रहे हैं.

2020 में कब-कब हुई जानवरों की मौत ?

मार्च 1 बारहसिंग्घा 6 अप्रैल 1 हिरण 30 अप्रैल 1 तेंदुआ27 मई 1 चीतल13 जून 1 चीतल18 जून 1 बारहसिंग्घा22 जून 1 लकड़बग्घा23 जून 1 नर तेंदुआइसके अलावा कई पक्षियों की मौत हो चुकी है.

पूरे मामले में अधिकारी मौनकानन जू में हो रही लगातार मौतों को लेकर अधिकारियों ने मौन धारण कर लिया है. अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने पर वह गोलमोल जवाब देते हैं. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि जानवरों की मौत आखिर क्यों होती है? अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मौतों के मामलों रेस्क्यू कर लाए गए जानवरों के हैं. रेस्क्यू के दौरान या फिर पहले से घायल जानवरों का इलाज किया जाता है. अधिक घायल होने की वजह से उनकी मौत हो जाती है. अधिकारी साफ तौर पर इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार करते हैं. जब उनसे बात किया जाता है तो वे मामले में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की बात कहते हैं. कानन पेंडारी जू के रेंजर ने जानवरों की मौत के मामले में उच्चाधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें वर्जन देने का अधिकार नहीं है.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.