दुबई । आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में कप्तान की भूमिका अहम रहेगी। हेडन के अनुसार इसमें गलती की कोई जगह नहीं रहेगी। आजकल पाक टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा रहे हेडन ने कहा कि इस बड़े मुकाबले में गलती करना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ेगा। साथ ही कहा कि इस मैच में दोनो कप्तानों की असली परीक्षा होगी।
हेडन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का उदाहरण दिया जिन्होंने यूएई में अपनी अपनी आईपीएल टीमों का भी बेहतर तरीके से नेतृत्व किया था जबकि उनका स्वयं का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था। हेडन ने कहा कि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उनके पिछले आंकड़े है पर इसके बाद भी जिस प्रकार उन्होंने अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर बेहतर परिणाम दिये उसी कारण इन दोनो की ही टीमें खिताबी मुकाबले में पहुंचीं थीं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आगामी मैचों में नेतृत्व क्षमता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूएई के हालात में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी और वहां हालात आसान नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पाक कप्तान बाबर आजम को एक बेहतर नेतृत्वकर्ता और शीर्ष बल्लेबाज के रूप में इस मैच में भूमिका निभानी होगी। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उस पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उसे निशाना बनाया जाएगा और सभी उस पर हावी होने का प्रयास करेंगे। बाबर को बल्लेबाज और कप्तान की दोहरी भूमिका निभानी होगी।
वहीं पिछले कुछ साल से भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हेडन का मानना है कि पाक के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल को बेहतर होते हुए देखा है और वह पाक के लिए बड़ा खतरा होगा। इसी प्रकार मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करता है क्योंकि अगर उसे मौका मिला है तो वह मैच पलट देता है।