मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट के बीच ही दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार नीचे आया है।
ऐसे में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा जबकि, निफ्टी 17,650 के करीब रहा। बाजार के शुरुआती सत्र में 59,127.04 तक फिसलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 102.49 अंक करीब 0.17 फीसदी नीचे आकर 59,196.83 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार निफ्टी भी 28.60 अंक तकरीबन 0.16 फीसदी टूटकर 17,662.65 तक पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके बाद सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर, मारुति, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और एचयूएल के शेयर लाभ में रहे।
इसके अलावा, हिन्दुस्तान
युनिलीवर, एचडीएफसी,
रिलायंस, एशियन पेंट,
अल्ट्रा सीमेंट, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो,
एचडीएफसी बैंक , इंडसइंड
बैंक, आईटीसी,
टाटा स्टील और पावर ग्रिड शेयरों में बढ़त देखी गयी। वहीं इसके अलावा, एचसीएल टेक,
टेक महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, डाक्टर रेड्डी, इंफोसिस,
टाइटन, आईसीआईसीआई
बैंक, सनफार्मा,
टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एनटीपीसी
और एमएंडएंम के शेयरों में गिरावट रही। एनएसई पर ओएनजीसी का शेयर सबसे लाभ में रहा। कंपनी के शेयरों में आज 4.17 फीसदी की
तेजी है. इसके बाद
आईओसी, मारुति,
यूपीएल, अडानी पोर्ट्स के शेयर लाभ वाले शेयरों की सूची में शामिल है जबकि सिप्ला, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा के शेयर गिरे हैं।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला
सूचकांक 533.74 अंक या
0.91 फीसदी की तेजी के साथ 59,299.32 पर
और निफ्टी 159.20 अंक या
0.91 फीसदी बढ़कर 17,691.25 पर
बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)
पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 860.50 करोड़ रुपये
के शेयर खरीदे।