कोलकाता । भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी गेंदबाजी से खुश हैं। अब उनका लक्ष्य शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच में कम वाइड गेंदें फैंकने पर रहेगा। बिश्नोई ने अपने पदार्पण मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का इनाम भी मिला पर इस मैच में उनकी छह गेंदें वाइड रही थीं। राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज ने पहले मैच के बाद कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि वह अगले मैच में वाइड गेंद कम फेंकने की कोशिश करेंगे।
बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, ‘बहुत अच्छा लगा रहा है। भारत के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है और जब मुझे कैप मिली, मैं अच्छा महसूस कर रहा था। वेस्टइंडीज सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों में से एक है और मुझे उनके खिलाफ खेलने का अवसर मिला। ’ बिश्नोई टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले छठे सबसे कम उम्र वाले भारतीय स्पिनर भी बने हैं।