'एनिमल' ने जो काम 56 दिनों में किया उसे पुष्पा 2 ने 6 दिनों में कर दिखाया
Updated on
11-12-2024 06:01 PM
अल्लू अर्जुन की लीड रोल वाली फिल्म 'पुष्पा 2' ने एक सप्ताह के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर वो तूफान मचाया है जो अब तक की टॉप बॉलीवुड फिल्मों ने लाइफ टाइम में की थी। 'पुष्पा 2' को रिलीज हुए अभी मात्र 6 दिन गुजरे हैं और इस फिल्म ने एक-एक कर तमाम फिल्मों को धूल चटा दी है। इस फिल्म ने इतने कम समय में में उस कलेक्शन को पार कर डाला है, जिसे पाने में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' को पूरे 56 दिन का वक्त लगा था।