नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में रखा गया है। वहीं एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमें 9 जून को न्यू यॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे।पाकिस्तान 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की रनर्स अप है। उन्हें फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। लेकिन इस बार अपनी ही टीम से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स खुश नहीं हैं। वह अपने ही खिलाड़ियों को जमकर लताड़ रहे हैं।
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वाड से खुश नहीं सिकंदर बख्त
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने वर्ल्ड कप के लिए गई पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम को जमकर लताड़ा हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल पर बोला है कि अगर वह पाकिस्तान के सिलेक्टर होते तो इस टीम में से कम से कम 4-5 खिलाड़ी नहीं होते। उन्होंने प्लेयर्स की जमकर क्लास लगाई। ट्विटर पर उनके इस बयान की एक वीडियो भी सामने आई है।
1976 से 1989 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सिकंदर बख्त ने कुल 26 टेस्ट और 27 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 67 तो वनडे में 33 विकेट हैं। वह मौजूदा समय में 66 साल के हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 6 जून को अमेरिका यानी यूएसए के खिलाफ खेलकर करने वाली है। इसके बाद उनका सामना भारतीय टीम से होगा।