नई दिल्ली : जब इंजीनियरिंग के दो विद्यार्थी एवं एक पार्टटाईम ठग वाराणसी में एक बैंक को लूटने का फैसला करते हैं, तो फिर अजीबो गरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। हॉटस्टार स्पेशल्स आपको हंसी से लोटपोट करने वाला है। मूवी 'बहुत हुआ सम्मान एक व्यंग्य है, जो आज के युवाओं के संघर्षों व समाज में होने वाले घोटालों पर प्रकाश डालता है, पर थोड़े से मसाले ने इस फिल्म को हास्यपूर्ण बना दिया है। संजय मिश्रा, राघव जुयाल, अभिषेक चौहान, राम कपूर, निधी सिंह और नमित दास अभिनीत इस मूवी में दबंग किरदार और विचित्र वन लाईनर्स हैं, जो भारत के मध्यभूमि के आकर्षण को जीवंत कर देंगे। सारेगामा के फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो, यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहत हुआ सम्मान, का निर्देशन आशीष शुक्ला ने किया है
बहुत हआ सम्मान में बोनी और फंडू की कहानी दिखाई गई है, जो इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में फेल होने के कारण नौकरी पाने में असमर्थ हैं। इसलिए वो एक बैंक लूटने का फैसला करते हैं। बक+द (Bakch*d) बाबा के नाम से मशहूर एक बुजुर्ग व्यक्ति के मार्गदर्शन में उनका मास्टर प्लान पूरी तरह से बिगड़ जाता है, क्योंकि बैंक पहले ही लूटा जा चुका है, लेकिन बैंक लूटने के अपराध में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। खुद को बचाने की कोशिश में वो हत्यारों, पक्के लुटेरों, बड़े राजनीतिज्ञों एवं धार्मिक गुरुओं का सामना करते हैं, और बड़े घोटाले की परतें खुलती जाती हैं। इस कहानी में हास्यपूर्ण तरीके से समाज की अनेक समस्याओं को चुनौती दी गई है, जो आज के युवाओं के सामने आती हैं
अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, “यह व्यंग्य, बहुत हुआ सम्मान बेरोजगारों के सामने आने वाले जोखिमों को हास्यपूर्ण रूप में दिखाता है और आज के युवाओं की समस्याओं को उठाता है। इस मूवी का सबसे रोचक किरदार (Bakch*d) बाबा है; यह मेरे द्वारा निभाए गए सबसे विलक्षण किरदारों में से एक है। वह जिस तरह बोलता है और उसका आचरण व्यवहार बहत वास्तविक है। लोगों को यह देखकर बहत हंसी आएगी।"
डांसर व अभिनेता, राघव जुयाल ने कहा, “यह एक मजेदार मूवी है, जो दो विद्यार्थियों एवं एक एक ठग के इर्दगिर्द घूमती है। वो आसानी से पैसा पाना चाहते हैं, लेकिन अंत में ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जिससे राजनैतिक घोटाले की परतें खुल की परतें खल जाती हैंयह मवी एक गंभीर मद्दे को उठा रही है, लेकिन इसमें एक क्षण की भी बोरियत नहीं। हर किरदार इस दुनिया से अलग है, लेकिन फिर भी इसकी कहानी में बहुत खूबसूरती से फिट हो गया है।"
अभिनेता राम कपूर ने कहा, “मूवी करने में बहुत मजा आता है, खासकर तब जब वह आज की सामाजिक समस्याओं का आईना होने के बावजूद आपको खिलखिलाकर हंसने पर मजबूर कर दे। बहुत हुआ सम्मान में लोग मुझे हत्यारे के एक नए अवतार में देखेंगे; आपको रोज रोज ऐसा किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता, जो पहले आपके द्वारा निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग हो।"