टेबल टेनिस टीम इवेंट में हो सकता है कमाल, ये 6 पैडलर देश को दिलाएंगे मेडल!
Updated on
18-07-2024 02:00 PM
नई दिल्ली: भारत के छह टेबल टेनिस प्लेयर इस बार ओलिंपिक्स में उतरने जा रहे हैं। इन सभी ने मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग्स के आधार पर पेरिस के लिए क्वॉलिफाई किया है। चीन इन खेलों का पावरहाउस है, लेकिन उसकी मौजूदगी के बावजूद टीम इवेंट में भारत को कुछ कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद है। टेबल टेनिस में मेंस और विमिंस टीम इवेंट को 2008 के बीजिंग ओलिंपिक्स में पहली बार शामिल किया गया था।पेरिस 2024 के जरिए भारत पहली बार टीटी के टीम इवेंट में भाग लेगा। टीम इवेंट में क्वॉलिफिकेशन को ही भारतीय टेबल टेनिस की एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस इवेंट में दुनिया के सिर्फ 16 देशों को भाग लेने का मौका मिलता है और इनमें भारत भी शामिल है। भारतीय मेंस टीम जहां वर्ल्ड में 14वीं रैंकिंग्स पर है वहीं विमिंस टीम की वर्ल्ड रैंकिंग्स 11वीं है। मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला की विमिंस टीम से हैरानी भरे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।