नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया टेंशन में है। टेंशन की वजह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान चार खिलाड़ियों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है, जिसमें से तीन को लेकर यह संशय है कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।ऐसे में एक रिपोर्ट में अब यह दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। इसमें साई सुदर्शन और देवदत्त पडिकल का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि अगर चोट के कारण टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती है तो इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों खिलाड़ियों ने किया है कमाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का नाम इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि साई सुदर्शन और देवदत्त पडिकल ने इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में दमदार खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां सुदर्शन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी तो देवदत्त ने शानदार 88 रन बनाए थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की दावेदार सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।
केएल राहुल और शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध
ऑस्ट्रेलिया में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों की चोट को लेकर सबसे ज्यादा चिंता की बात सामने आई है उसमें शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है। शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर की बात सामने आई है। केएल राहुल को कोहनी में चोट लगी है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर यह कहा जा रहा है कि इनका पहले टेस्ट मैच में खेलना है संदिग्ध है। इसके अलावा सरफराज खान और विराट कोहली के भी चोटिल होने की बात सामने आ रही है।