कोरबा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद दिए गए सख्त प्रशासनिक निर्देश के बाद कोरबा जिले में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है इसी कड़ी में चैन माउंटेड पोकलेन और जेसीबी मशीन सहित 15 ट्रैक्टर और ट्रेलर को जप्त किया गया है खनिज विभाग की इस कार्यवाही के बाद अवैध उत्खनन करने वालों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है
वही कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं करने की बात कहते हुए जिम्मेदार विभाग को बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे यहां आपको यह बताना लाजमी होगा की औद्योगिक नगरी कोरबा में खनिज संपदा का आकूत भंडार है यही वजह है कि खनन माफिया और इस कारोबार से जुड़े लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारी एस.एस. नाग को टीम बनाकर पाली और कटघोरा विकासखंड में छापामार कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे।
माइनिंग विभाग की टीम ने पाली में सड़क निर्माण कर रही एक ठेका कंपनी द्वारा अवैध रूप से मुरुम और मिट्टी का अवैध उत्खनन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए यहां से माइनिंग विभाग ने चैन माउंटेड पोकलेन और जेसीबी ट्रैक्टर और ट्रेलर को जप्त किया गया है।
कलेक्टर के इस निर्देश के बाद खनिज विभाग के अधिकारी एस.एस. नाग ने बताया कि खनिज अधिनियम 1957 के तहत सभी वाहनों को जप्त किया गया है। पकड़े गए वाहनों के मालिकों से आवश्यक वसूली की जाएगी।