दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के लिए छह दिन का ब्रेक होने से उनकी टीम को आत्ममंथन करने के साथ ही और नए तरीके से अपनी रणनीति बनाने का अवसर मिलेगा। माना जा रहा है कि पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के कारण भारतीय टीम अब नये तरीके से योजनाएं बनाएगी। कोहली ने कहा कि हर प्रकार से यह ब्रेक हमारे लिए अच्छा रहेगा। हम एक पूरा सत्र और आईपीएल खेलकर आ रहे हैं और उसके बाद विश्व कप।
इस तरह के बड़े ब्रेक से फिटनेस का स्तर बनाए रखने में सहायता मिलती है क्योंकि ऐसे अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। इस ब्रेक से हमें अगले मैच से पूर्व नये सिरे से रणनीति बनाने में भी सहायता मिलेगी। टी20 विश्व कप हमेशा काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होता है। इस ब्रेक से हमें नये सिरे से वापसी में मद मिलेगी। हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी करके रणनीति पर अमल करेंगे।
टीम के रूप में यह अच्छा ही हुआ। अब हमें आत्ममंथन और नए सिरे से तैयारी का मौका मिल गया। कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी पर कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक लाभ मिला। उन्होंने कहा कि इस मैच से खिलाड़ियों को पता चल गया है कि कहां गलती हुई जिससे अब अगले मैच की तैयारियों में ठीक किया जाएगा।